Q 1) अप्रैल 2020 में विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया गया
A) 25 अप्रैल
B) 26 अप्रैल
C) 27 अप्रैल
D) 2 अप्रैल
Answer : 25 अप्रैल
Q 2) अप्रैल 2020 में वर्चुअल अदालतों के जरिए सुनवाई करने वाला पहला राज्य कौन बना है
A) उत्तर प्रदेश
B) हरियाणा
C) पंजाब
D) गुजरात
Answer : उत्तर प्रदेश
Q 3) अप्रैल 2020 में किस देश ने कोरोनावायरस वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू किया है
A) यूके
B) इटली
C) फ्रांस
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : यूके
Q 4) अप्रैल 2020 में वोडाफोन आइडिया ने किसके साथ मिलकर रिचार्ज साथी कार्यक्रम शुरू किया है
A) पेटीएम
B) गूगल प
C) फोन प
D) अमेजॉन
Answer : पेटीएम
Q 5) अप्रैल 2020 में ग्रिम वाटसन का निधन हुआ है वह कौन थे
A) गायक
B) डांसर
C) लेखक
D) खिलाड़ी
Answer : खिलाड़ी
Q 6) अप्रैल 2020 में ड्रोन के माध्यम से गांव में संपत्ति की निगरानी रखने के लिए कौन सी ऐप लांच की गई है
A) ई ग्राम स्वराज
B) ड्रोन विलेज
C) स्वामित्व
D) ड्रोन सर्च
Answer : स्वामित्व
Q 7) अप्रैल 2020 में किसने फाइलों के संचालन के लिए ई कार्यालय ऐप लॉन्च की है
A) सीआईएसफ
B) नीति आयोग
C) स्वास्थ्य मंत्रालय
D) विद्युत विभाग
Answer : सीआईएसफ
Q 8) अप्रैल 2020 में किस राज्य सरकार ने खाद्य सामग्री की घर पर डिलीवरी के लिए ऐप लॉन्च की है
A) महाराष्ट्र
B) पंजाब
C) झारखंड
D) उत्तर प्रदेश
Answer : झारखंड
Q 9) अप्रैल 2020 में ऑप्शनल एकेडमिक कैलेंडर किसने लॉन्च किया है
A) रमेश पोखरियाल निशंक
B) डॉ हर्षवर्धन सिंह
C) नरेंद्र मोदी
D) डॉ निर्मला सीतारमण
Answer : रमेश पोखरियाल निशंक
Q 10) अप्रैल 2020 में किस राज्य सरकार ने टेलीमेडिसिन सेवाओं की शुरुआत की है
A) त्रिपुरा
B) नागालैंड
C) पंजाब
D) उत्तर प्रदेश
Answer : पंजाब
Q 11) अप्रैल 2020 में किस देश ने अपने मंगल मिशन का नाम तियानवेन 1 रखा है
A) चीन
B) रूस
C) स्वीटजरलैंड
D) अमेरिका
Answer : चीन
