History important Question for All One Day Exam

History important Question for All One Day Exam

(1) नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था।
(A) महापद्यनंद
(B) घनानंद
(C) कालाशोक
(D) इनमें से कोई नहीं
>> घनानंद।

(2) विश्‍व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्‍थापित किया गया।
(A) गुप्‍त
(B) लिच्‍छवी
(C) मौर्य
(D) नंद
>> लिच्‍छवी।

(3) पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था।
(A) साइरस
(B) डेरियम
(C) कोम्बिसिस
(D) जेरसिस
>> डेरियम ।

(4) त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है।
(A) बौद्धों का
(B) हिन्‍दुओं का
(C) सिक्‍खों का
(D) जैनों का
>> बौद्धों का ।

ये भी पढ़े :   झीलों से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्न Important Lack Related Questions

(5) किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्‍यात विक्रमशिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की थी।
(A) महिपाल
(B) धर्मपाल
(C) गोपाल
(D) देवपाल
>> धर्मपाल।

 

 

 

(6) महावीर का जन्‍म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था।
(A) शाक्‍य
(B) लिच्‍छवी
(C) जांत्रिक
(D) सल्‍लास
>> जांत्रिक।

(7) महावीर की माता कौन थी।
(A) देवानंदी
(B) त्रिशला
(C) यशोदा
(D) इनमें से कोई नहीं
>> त्रिशला।

(8) प्राचीनतम विश्‍वविद्यालय कौन था।
(A) नालंदा
(B) वैशाली
(C) गांधार
(D) इनमें से कोई नही
>> नालंदा।

(9) भगवान महावीर का प्रथम शिष्‍य कौन थे।
(A) जमालि
(B) योसुद
(C) प्रभाष
(D) इनमें से कोई नहीं
>> जमालि।

ये भी पढ़े :   महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान 2022

(10) आजीवक संप्रदाय के संस्‍थापक कौन थे।
(A) उपालि
(B) मक्‍खलि गोसाल
(C) आनंद
(D) इनमें से कोई नहीं
>> मक्‍खलि गोसाल।

(11) तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया।
(A) 1350 ई.
(B) 1600 ई.
(C) 1398 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
>> 1398 ई.।

(12) लोदी वंश का संस्‍थापक कौन था।
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
>> बहलोल लोदी।

(13) महमूद गजनी किस वंश का था।
(A) यामिनी
(B) तुगलक
(C) गुलाम
(D) इनमें से कोई नहीं
>> यामिनी।

(14) शून्‍य की खोज किसने की।
(A) भास्‍कर
(B) आर्यभट्ट
(C) वराहमिहिर
(D) इनमें से कोई नहीं
>> आर्यभट्ट।

ये भी पढ़े :   very important Question for All Exam

(15) प्राचीन भारत में निम्‍न में से कौन सा विद्या-अध्‍ययन का केन्‍द्र नहीं था।
(A) कोशाम्‍बी
(B) तक्षशिला
(C) विक्रमशिला
(D) ये सभी
>> कोशाम्‍बी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *