Indian Railway Department Question

  1. ⏩भारतीय रेलवे एवं उसके इतिहास से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न ‘

🔸भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई? – मार्च 1905

🔹भारतीय रेलवे का मुख्यालय कहाँ है? – नई दिल्ली

🔸भारतीय रेलवे का शुभंकर क्या है? – भोलू हाथी

🔹1925 में प्रथम रेल बजट किसने पारित किया? – जॉन मथाई

🔸PNR की फुल फार्म क्या है? – पैसेन्जर नेम रिकार्ड (Passenger Name Record)

🔹आजाद भारत के प्रथम रेल मंत्री कौन थे? – जॉन मथाई

🔸इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है? – पैरंबूर (चेन्नई)

🔹किस रेल का रूट सबसे लम्बा है? – विवेक एक्सप्रेस (4,273 किलोमीटर)

🔸जीवन रेखा एक्सप्रेस कब शुरू हुई? – 1991

ये भी पढ़े :   अंतरिक्ष में मानव यात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

🔹बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? – सहरसा रेलवे स्टेशन

🔸भारत का अंतिम अलग रेल बजट संसद में किसने पेश किया? – सुरेश प्रभू

🔹भारत का पहला निजी चालित रेलवे स्टेशन कौन सा है? – हबीबगंज (भोपाल)

🔸भारत का पहला निजी रेलवे स्टेशन कौन सा है? – हबीबगंज (भोपाल)

🔹भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है? – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई (पुराना नाम-विक्टोरिया टर्मिनस)

🔸भारत का वर्तमान रेल मंत्री कौन है? – अश्वनी वैष्णव

🔹भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कौन सा है? – बोरीडांड रेलवे स्टेशन

🔸भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन सा है? – गोरखपुर

ये भी पढ़े :   Various Important Question

🔹भारत का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कौनसा है? – खडगपुर

🔸भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन है? – खड़गपुर जंक्श्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *