SurajKund Mela 21-2022 सूरजकुंड मेला 2021-22

✍️सूरजकुंड मेला✍️
4 फरवरी 2022 -20 फरवरी 2022 तक लगेगा
35 वा नंबर का लगेगा ।
सूरजकुंड मेला को शिल्पकारो का मेला कहा जाता है।
सूरजकुंड मेला फरीदाबाद में लगता है ।
सूरजकुंड का निर्माण अंगपाल द्वितीय ने करवाया था।
कुंड की आकृति सूर्य के समान है ।
तोमर वंश के इष्ट देवता सूर्य थे ।
आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा करवाया जाता है। पर्यटन विभाग की स्थापना 1 सितंबर 1974 को हुई थी ।
पर्यटन विभाग मंत्री कंवर पाल गुज्जर है ।
ब्रांड अंबेसडर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी है ।
2022 में थीम स्टेट जम्मू कश्मीर होगा ।
थीम कंट्री यूनाइटेड किंगडम होंगी ।
कोविड-19के कारण 2021 में सूरजकुंड मेला नहीं लगा था।
सूरजकुंड मेला पहली बार 1987 में लगा था।
पहली बार थीम स्टेट राजस्थान ।
कलाकारों को तीन प्रकार के पुरस्कार दिए जाते हैं, कलामणि ,कलानिधि और कलाश्री।
सूरजकुंड मेला ऐप लॉन्च किया गया है जिसमें ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।

ये भी पढ़े :   Computer most important 200 question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *