ANGANWADI FEMALE SUPERVISOR NEW VACANCY 2024
हां जी राम राम जी क्या हाल चाल आपके
उम्मीद करता हूं आप और आपका परिवार ठीक
ठाक होगा तो दोस्तों आंगनवाड़ी के अंदर
महिला सुपरवाइजर की भर्ती आ गई है लगभग
500-600 के आसपास वैकेंसी है 18 से 40 साल
एज है यदि आप फीमेल सुपरवाइजर लगाना चाहते
हैं या फिर आंगनवाड़ी में काम करना चाहते
हैं सरकारी नौकरी के रूप में तो आप इस
वीडियो को लास्ट तक देखते रहिए यदि चैनल
को स्क्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब
कर लीजिए ताकि आपको आने वाली हर
इंफॉर्मेशन आपके मोबाइल पर बिल्कुल फ्री
ऑफ कॉस्ट मिलती
रहे और यदि आप किसी भी भर्ती के बारे में
जानकारी चाहते हैं तो आप मेरा नंबर नोट कर
लीजिएगा
7015 243491 इस नंबर पर आप मुझे ट कर सकते हैं
अपने नाम वगैरह की डिटेल और आप अपना जो
सवाल है पूछना चाहते हैं व पूछ सकते हैं
ठीक है जी अब चलते हैं जी तो यहां पर
देखिए यह जो भर्ती निकली है राजस्थान के
अंदर निकली है राजस्थान के अंदर बोर्ड है
दोस्तों क्या है
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन
बोर्ड यह बोर्ड है ना यह राजस्थान सरकार
को भर्तियां करता करके देता है ठीक है तो
यहां पर आपकी 587 महिला सुपरवाइजर की
वैकेंसी है 176 फीमेल सुपरवाइजर वूमेन
इंपॉर्टेंट और 202 फीमेल सुपरवाइजर
आंगनवाड़ी वर्कर और 209 फीमेल सुपरवाइजर
सुपरवाइजर वूमेन तो यहां गवर्नमेंट ऑफ
राजस्थान कीय भर्ती है ठीक है और यहां पर
देखिए टोटल वैकेंसी कितनी है 587 है पद
क्या है पोस्ट का नाम क्या है महिला
सुपरवाइजर फीमेल सुपरवाइजर ठीक है जी 15
फरवरी से लेकर 15 मार्च के बीच में फॉर्म
इसके भरे जाएंगे 15 मार्च फॉर्म भरने की
लास्ट डेट है ठीक है जी यदि आप फॉर्म भरने
की फीस की बात करो तो जनरल और ओबीसी की 00
फीस है एससी एसटी की 00 फीस है ठीक है फीस
आपको ऑनलाइन मोड में ही जमा करवानी पड़ेगी
जी एज लिमिट 18 से 40 साल एज लिमिट मांगी
गई है एज की काउंटिंग
01-01-2025 इस डेट से काउंट की जाएगी आप कितने
साल के होते हो
18 से 40 एज में जो छूट होती है
दोस्तों वो छूट भी आपको अलग से दी जाएगी
इंडिया का कोई भी कैंडिडेट इस भर्ती के
लिए अप्लाई कर सकता है जो योग्यता रखता है
अब यहां पे योग्यता देख ले जी योग्यता देख
लेते हैं
जी तो फीमेल सुपरवाइजर की वूमेन
एंपावरमेंट में 176 वैकेंसी है जिसने
ग्रेजुएशन कर रखी है वो इस भर्ती के
अप्लाई कर सकते हैं फीमेल सुपरवाइजर
आंगनवाड़ी वर्कर 202 पोस्ट है ग्रेजुएशन
होनी चाहिए साथ में 10 साल का एक्सपीरियंस
होना चाहिए और कंप्यूटर का कोर्स आपका
किया हुआ होना चाहिए तो ही आप अप्लाई कर
सकते हैं फीमेल सुपरवाइजर वूमेन 209 पोस्ट
है जी ग्रेजुएशन प्लस में कंप्यूटर कोर्स
होना चाहिए ठीक है तो ये फीमेल सुपरवाइजर
की वैकेंसी आई हुई है जी राजस्थान के अंदर
इंडिया का कोई भी कैंडिडेट अप्लाई कर सकता
है अप्लाई करने का लिंक और डिटेल
नोटिफिकेशन वीडियो के डिस्क्रिप्शन में
टेलीग्राम ग्रुप में डाल दूंगा वहां से आप
इसको आराम से और भी अच्छे से पढ़ सकते हो
तो इसमें क्या होगा रिटन एग्जाम होगा
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर मेडिकल होगा
इसके बेस पर ही आपका सिलेक्शन होगा तो
इसका नोटिफिकेशन एक देख लेते हैं
हम तो यहां पर दोस्तों आप देख सकते हैं यह
आपका नोटिफिकेशन है
जी ऑनलाइन आपको आवेदन करना है जी ऑनलाइन
ठीक
है
जो अपीयरिंग है वह बच्चे अलाउड नहीं है जी
जो बच्चे अपीयरिंग है वह अलाउड नहीं
है नंबर मैंने आपको दे दिया है यदि आप
मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं कोई जानकारी
लेना चाहते हैं तो उस नंबर पर आप बात कर
सकते
हैं
मैं कोई पैटर्न देख रहा हूं कोई एग्जाम
पैटर्न इन्होने डिस्कस किया इसके अंदर
पेपर
पैटर्न
यह रहा जी सिलेबस यह
रहा सिलेबस भी दे रखा है
जी यहां पर देखिए परीक्षा की स्कीम एवं
पाठ्यक्रम तो यहां पर देखिए 15 प्रश्न
आपके किसके आएंगे
जी 15 प्रश्न आपके राजस्थान इंडियन और
वर्ल्ड हिस्ट्री विद स्पेशल एमफसिस ऑन
इंडियन नेशनल मूवमेंट तो 15 क्वेश्चन 30
नंबर के आएंगे जी हिस्ट्री आर्ट कल्चर
लिटरेचर ठीक है ये 15 25 प्रन 50 नंबर के
आएंगे जी राजस्थान से जुड़े हुए हैं
इंडियन पॉलिटी इंडियन इकोनॉमिक्स तो 20
परन आएंगे जी 40 नंबर के यूज ऑफ कंप्यूटर
एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी कंप्यूटर
आएगा 15 क्वेश्चन 30 नंबर के ज्योग्राफी
ऑफ राजस्थान इंडिया और वर्ल्ड तो राजस्थान
की जियोग्राफी भी आएगी इंडिया की भी आएगी
वर्ल्ड की भी आएगी 20 40 नंबर के उसके बाद
में है जनरल साइंस 20 प्रश्न 40 नंबर के
उसके बाद लॉजिकल रीजनिंग मेंटल एबिलिटी 15
क्वेश्चन 30 नंबर उसके बाद में लैंग्वेज
एबिलिटी टेस्ट हिंदी और इंग्लिश 20
क्वेश्चन 40 नंबर के तो आपके 150 प्रश्न
पूछे जाएंगे 300 नंबर के तीन घंटे का टाइम
है वह आपको यहां पर मिलने वाला
है ठीक है जी और ऑब्जेक्टिव टाइप आपका
पेपर रहेगा नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी
आपकी ठीक है नेगेटिव मार्किंग रहेगी वन
बाय थर्ड की और मिनिमम 40 प्र नंबर लेना
अनिवार्य है ठीक है जी इस बात का ध्यान
रखेंगे आप यहां पर सिलेबस बता दिया है
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर विशेष बल के
साथ राजस्थान भारतीय और विश्व इतिहास तो
यहां पर सारे के सारे टॉपिक बता दिए कि ये
ये टॉपिक आपके कवर होने चाहिए राजस्थान का
इतिहास कला संस्कृति साहित्य यह टॉपिक
यहां पे बता दिए हैं राजस्थान पर विशेष बल
के साथ भारतीय राजनीति भारतीय अर्थशास्त्र
यहां पर टॉपिक बता दिए हैं जी ठीक है
कंप्यूटर का टॉपिक है आराम से बता दिया
कंप्यूटर ठीक है और राजस्थान भारत और
विश्व का भूगोल यहां पर टॉपिक बता दिए हैं
सामान्य विज्ञान टॉपिक बता दिए हैं
अलग-अलग से कौन-कौन से टॉपिक यहां पर पूछे
जाएंगे उसके बाद में रीजनिंग है और यह
वाली चीज आपकी रहने वाली है ठीक है और मैथ
बिल्कुल नॉर्मल टॉपिक दे रखे हैं जी
बिल्कुल नॉर्मल टॉपिक है ठीक है लैंग्वेज
टेस्ट क्या है इंग्लिश के टॉपिक ये रहे और
हिंदी के टॉपिक आपके यह रहे ठीक है तो यह
भर्ती निकली है जी लास्ट डेट कब है जी
लास्ट लास्ट डेट कब है जी इसकी 15 मार्च
है ठीक है 15 मार्च है एज कितनी है जी 18
से 40 साल है जी ग्रेजुएशन मांगी है जी
तीन प्रकार की वैकेंसी है तीन प्रकार की
वैकेंसी में से एक में तो सिर्फ ग्रेजुएशन
वाला अप्लाई कर सकता है जिसने ग्रेजुएशन
करते है वो एलिजिबल है एक में दोस्तों
आपका कंप्यूटर का सर्टिफिकेट मांगा है साथ
में तो आप अप्लाई कर सकते हैं एक में आपका
ग्रेजुएशन भी मांगी है कंप्यूटर मांगी है
साथ में 10 साल का एक्सपीरियंस मांगा है
जी ठीक है तो योग्यता होगई तो यदि आपके
पास योग्यता है तो आप अप्लाई कर लीजिएगा
और आगे भी अधिक जानकारी चाहते हैं हर
प्रकार के भर्ती की नौकरी की इंफॉर्मेशन
आपके मोबाइल पर चाहते हैं तो क्या करना है
जी इस नंबर पर आप गा अपना नाम पता और चैनल
को सब्सक्राइब कर लो FB पेज पर देख रहे हो
तो आप फ पेज को फॉलो करना होता जो करना
होता कर लेना शेयर जरूर कर देना क्योंकि
बहुत सारे वेट करते रहते हैं महिला
सुपरवाइजर की भर्ती का आंगनवाड़ी की भर्ती
का तो अच्छा लगेगा जिसके साथ आप इस वीडियो
को शेयर करोगे
धन्यवाद
APPLY ONLINE – CLICK HERE